
I Love My India Song Lyrics - Pardes (1997) ये दुनिया एक दुल्हन दुल्हन के माथे की बिंदिया ये मेरा इंडिया आई लव माई इंडिया ये दुनिया एक दुल्हन... जब छेड़ा मल्हार किसी ने झूमके सावन आया आग लगा दी पानी में जब दीपक राग सुनाया सात सुरों का संगम ये जीवन गीतों की माला हम अपने भगवान को भी कहते हैं बाँसुरी वाला ये मेरा इंडिया... पीहू-पीहू बोले पपीहा, कोयल कूहू-कूहू गाये हँसते, रोते, हमने जीवन के सब गीत बनाए ये सारी दुनिया अपने-अपने गीतों को गाये गीत वो गाओ जिससे इस मिट्टी की खुश्बू आये आई लव माई इंडिया... वतन मेरा इंडिया सजन मेरा इंडिया करम मेरा इंडिया धरम मेरा इंडिया